रामानुजगंज,19 जून 2024 (घटती-घटना)। रामानुजगंज नगर के रिंग रोड में स्थित शिव चर्चा के शेड शिव शिष्य दीदी नीलम आनंद के 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं शिवकर समिति के जिला अध्यक्ष पंचम कुशवाहा के उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में शिव शिष्य परिवार के लोग उपस्थित थे सभी ने उनके बताएं रास्ते पर चलने का भी संकल्प लिया कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बाउंड्री वालों के लिए 2 लाख रुपय,20 सीलिंग फैन एवं वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि दीदी नीलम आनंद का पूरा जीवन मानवता के भलाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने शिव को गुरु बनाकर जो सूत्र हम सबको दिए उसका पालन करना चाहिए। मुझे जब-जब मौका मिलता है मैं शिव चर्चा मैं सम्मिलित होता जरूर हु। शिव शिष्य भाइयों के हर सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं इसके पूर्व नगर में पहला शिव चर्चा के लिए चबूतरा का निर्माण कराया गया था। वही आपकी आवश्यकता को देखते हुए यहां पर बाउंड्री वालों के लिए 2 लाख रुपय,20 सीलिंग फैन एवं वाटर कूलर लगवाया जाएंगा। जिला शिव कार्य समिति के अध्यक्ष पंचम कुशवाहा ने कहा कि शिव को गुरु बनाइए, शिव गुरु से दया मांगे, शिव गुरु की चर्चा कीजिए यह सूत्र जो हम सबको शिव शिष्य दीदी नीलम आनंद से प्राप्त हुआ है उसका पालन करना चाहिए। नमः शिवाय मंत्र से गुरु शिव को प्रणाम कीजिए। दीदी नीलम आनंद के पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण एवं भंडारे का विभाजन किया गया वहीं शिव शिष्य परिवार के लोगों के द्वारा वृक्षारोपण करने की अपील सभी से की गई ताकि वातावरण हरा भरा एवं शुद्ध रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …