कोरबा,1@डॉ.महंत व सांसद 20 जून को रामपुर विधानसभा के प्रवास पर

Share

कोरबा,19 जून 2024 (घटती-घटना)। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद 20 जून को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहली बार पहुंचेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को उरगा (सलिहाभांठा) में सुबह 11 बजे सम्मेलाल जगत पूर्व सरपंच के निवास में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर आभार प्रकट करेंगे। दोपहर 12.30 बजे भैसमा में स्व. पितांबर सिंह कंवर के परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त करेंगे। तत्पश्चात 1.30 बजे नोनबिर्रा रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर आभार प्रकट करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम घिनारा में पूर्व सरपंच जीवित लाल राठिया के निवास में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामपुर विधानसभा के विधायक फूल सिंह राठिया, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष अजीत दास महंत, लॉक कांग्रेस कमेटी करतला के अध्यक्ष दौलत राम राठिया, बरपली लॉक की अध्यक्ष श्रीमती हर कुमारी बिंझवार, युवा कांग्रेस रामपुर विधानसभा के अध्यक्ष शिवम राय, कांग्रेस समर्पित पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ नरेंद्र मोटवानी पर महिला ने कराई एफ आई आर,जमीन में जबरन कब्जा करने की कोशिश?

Share महिला को बिना जानकरी सीमांकन,महिला का फर्जी दस्तख्त करके सीमांकन कराया गया।इसके पहले भी …

Leave a Reply