अंबिकापुर,19 जून 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर पत्थलगांव शहर में पालीडीह स्थित यार्ड में खड़ी ट्रक को लुटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित 03 अन्य के खिलाफ धारा 34, 392, 427, 457 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार रविवार 16 जून की देर रात पत्थलगांव में पालीडीह स्थित यार्ड का दीवार फांदकर 4-5 घुस गये और वहां खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजी 6331 को स्टार्ट कर ले जाने लगे। वाहन स्टार्ट होने की आवाज सुनकर सिक्यूरटी गार्ड विजय यादव बाहर निकला तो लुटेरो ने स्टार्ट ट्रक से सिक्यूरटी गार्ड को कुचलने का प्रयास किया। जिसके बाद सिक्यूरटी गार्ड किनारे हो गया तो लुटेरे यार्ड का दीवार और गेट को तोड़ते हुवे ट्रक को लेकर फरार हो गये। इस मामले में यार्ड संचालक की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
बता दें की उक्त ट्रक का मालिक आकाश जायसवाल पिता भोला प्रसाद जयसवाल निवासी अंबिकापुर है। जिसका चोला मण्डलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस कंपनी में 10 किस्त टूटा हुआ था। जिसे फाइनेंस कंपनी के विधिक प्रोसेस के तहत सीज कर यार्ड में खड़ा कराया था। यार्ड संचालक सुनील गुप्ता ने पत्थलगांव पुलिस को दिए शिकायत में बताया गया है कि उसकी चोला मण्डलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस कंपनी पत्थलगांव ब्रांच से पार्किंग यार्ड के लिए पालीडीह स्थित भूमि का अनुबंध है। 15 जून की शाम 4 बजे लगभग चोला मण्डलम के सिजर द्वारा एक वाहन टाटा एलपीटी 3718 जिसका पंजीयन क्रमांक सीजी 15 डीजी 6331 पार्किंग यार्ड में लाया गया था। उक्त सीज वाहन को ड्राइवर को बस स्टैण्ड पत्थलगांव नवीन बस आफिस के पास छोड़ा गया था। यार्ड संचालक ने वाहन स्वामी व ड्राइवर के उपर दण्डात्मक कार्यवाही कर उन्हें वाहन सुपूर्द करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया की जांच जारी है। जल्द ही ट्रक समेत आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Check Also
रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित
Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …