कोरबा,@कोरबा घंटाघर स्थित निगम का सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव कोरबा’साल भर में ही लोहे के ढांचे में हुआ तब्दील

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा,18 जून 2024 (घटती-घटना)। अन्य शहरों की तरह कोरबा शहर में भी शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर पर कुछ माह पूर्व नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण को बढ़ावा देते हुए घंटाघर में आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया था, जिसका संदेश था के कोरबा शहर के नागरिक कोरबा को प्यार करते हैं पर अब इस सेल्फी प्वाइंट को देख ऐसा नहीं लग रहा के लोग अपने क्षेत्र जहां वे रहते हैं उसको प्यार करते है। सेल्फी प्वाइंट बनने के बाद यहां लोग आकर अपने परिजनों,दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए तत्पर रहते थे एवं अपने से दूर रहने वाले परिवार एवं मित्रों को इस प्वाइंट के साथ सेल्फी लेकर भेजते थे पर कुछ माह के अंतराल के पश्चात निगम के लापरवाही के कारण यह जगह सेल्फी प्वाइंट से होर्डिंग प्वाइंट में परिवर्तित हो गया । जिसके कारण महज कुछ माह के भीतर ही लाखो रुपए की लागत से बने सेल्फी प्वाइंट जो की निगम द्वारा सौंदर्य की दृष्टिकोण से घंटाघर में बनवाया गया था अब अपनी अंतिम सांस लेनें लगा है । महज एक साल से पूर्व ही यह सेल्फी प्वाइंट अपने पूर्ण अस्तित्व को खोकर लोहे के ढांचे में तदील हो गया है । इसमें बने फव्वारे शायद ही महीने भर चलें हो, साथ ही यदि सफाई की बात किया जाए तो शायद ही इस जगह की सफाई होती होगी । ज्ञात हो के निगमायुक्त द्वारा सभी जोन अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवैध निर्माण एवं सफाई को लेकर सचेत रहने की बात कही गई है पर यहां की व्यवस्था देख नहीं लगता की इस विषयों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान जाता होगा और न ही निगम आयुक्त के निर्देशों का पालन किया जा रहा है । साथ ही निगम के लापरवाही के चलते घंटाघर से लेकर निहारिका तक के आस पास के क्षेत्रों को होकारों द्वारा कजा भी कर लिया गया है । अब देखना होगा की क्या निगम द्वारा सौंदर्य के नाम पर लाखों रुपए के लागत से बनाए गए ‘आई लव कोरबा’ सेल्फी प्वाइंट एवं आस पास बने पाथवे जो को कजाधारियों द्वारा कजा कर लिया गया है को बचाया जाता है या फिर शहर के ह्रदय स्थल कहें जाने वाले घंटाघर में लगे घड़ी की तरह ‘आई लव कोरबा’ को भी लापरवाही की भेंट चढ़ा दिया जाता है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply