मुंबई@ऑटो ड्राइवर के बेटे ने रचा इतिहास

Share


मुंबई,17 जून 2025 (ए)।
महाराष्ट्र में एक ऑटो ड्राइवर के बेटे ने इतिहास रच दिया है। महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) में पार्थ वैटी ने 100 प्रतिशत स्कोर किया है।
सीईटी सेल भारत के महाराष्ट्र राज्य में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कृषि, कानून, चिकित्सा, आयुष और ललित कला जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है। एक ऑटो ड्राइवर के बेटे पार्थ वैटी ने इस साल महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) ने परीक्षा के परिणाम रविवार शाम को घोषित किए। राज्य भर में, वैटी सहित 37 छात्रों ने इस साल 100 फीसदी अंक पाए हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply