कुसमी,@नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणि महराज का प्रथम आगमन सामरी विधानसभा क्षेत्र मे जगह-जगह हुआ उनका स्वागत

Share


कुसमी,16 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदार रहे चिंतामणि महराज हालहि में हुये लोकसभा चुनाव में भारी मतो से जीतकर सरगुजा संसदीय सीट भाजपा के पाले में लाया,वही नवनिर्वाचित सांसद होने के बाद पहली बार शनिवार को अपने गृह क्षेत्र बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी विकासखंड मुख्यालय पहुचें जहा वन विभाग के विश्राम गृह के सामने मुख्यमार्ग पर भाजपा कार्यकाा एवं पदाधिकारी गणों ने नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणी महराज का फुलमाला पहना कर आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया तो वही प्रशासन के अधिकारियों ने भी विश्रामगृह में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया,नवनिवार्चित सांसद के साथ सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी पहुची थी उनका भी फुलमाला गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया,तापश्चात भाजपा मंडल के द्वारा आभार रैली का आयोजन किया गया था रैली वनविभाग विश्रामगृह से निकला और फिर नवनिर्वाचित सांसद मुख्यमार्ग से लगे हुये भगवान के मंदिरो जाकर भगवान का आर्शिवाद लिया तो वही रैली के जरिये हाथ जोडकर चलते चलते जनता का आभार भी जताया,फिर भारतीय जनता पार्टी के कुसमी मंडल के कार्यकााओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा बस स्टैंण्ड के समीप स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नवनिवार्चित सांसद चिंतामणि को लडुओं से तौला गया,फिर कार्यकााओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा फुलमाला गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम को नवनिवार्चित सांसद चिंतामणि महराज ने क्षेत्रीय भाषा में सम्बोधित किया जिसे हम हिन्दी भाषा में लिखकर बताते है उन्होने कहा कि आप सब के प्रयास से प्रधानमंत्री के कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी जी को बैठाना था जो कि सबके प्रयास से चुनाव जीतकर मोदी जी को तीसरे बार प्रधानमंत्री के कुर्सी पर फिर से बैठाया गया है,वही अभी के समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार केन्द्र व राज्य दोनों जगहो पर बनी है जिसका आभार जताया, सांसद होने के नाते आप लोंगो के दुख सुख में साथ देने का प्रयास करूगा ऐसा चिंतामणि महराज ने कहा, वही इस कार्यक्रम में पहुॅंची क्षेत्रीय विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि कहा कि आपलोगो ने आर्शीवाद दिया एकजुट होकर लोकसभा विधानसभा दोनों चुनाव को जीताया है जिसका आभार जताते हुये विधायक ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में चुनाव जीताकर सामरी विधानसभा क्षेत्र से कमलफुल की एक पंखुडी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सौपा है। कार्यक्रम में भारतीय पसमांदा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एमडी शमीम,जिला पंचायत सदस्य हिरामुनी निकुंज, मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल,वरिष्ठ नेता बालेश्वर नायक,अरविन्द तिवारी,आनंद जायसवाल भरतसेन सिंह,अशोक सोनी इंद्रदेव निकुंज विनोद गुप्ता,शंकरगढ़ से आशीष केशरी सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकाा गण शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply