अंबिकापुर,16 जून 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर में समणी जी ने रविवार को भगतांबर स्रोत का अनुष्ठान किया। इस अनुष्ठान को मनुष्य के रोगों एवं सर्व व्याधि विनाशक बताया और कहां की यह अनुष्ठान समस्त मानव जीवन में बहुत ही प्रभावकारी रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित होकर धर्म लाभ लिए। समणी विपुल प्रज्ञा एवं समणी आदर्श प्रज्ञा द्वारा सबसे पहले आत्मा को शुद्ध करने के लिए और शांत करने के लिए मेडिटेशन कराया गया। मेडिटेशन के बाद मंत्र उच्चारण के साथ भक्तांबर स्त्रोत का पाठन किया गया जो की समणी के ही द्वारा स्पष्ट शदों में कराया गया। अंबिकापुर जैन तेरापंथी समाज के अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया कि ऐसा आनंदमय प्रोग्राम अंबिकापुर में पहली बार हुआ है और साथ ही इस प्रोग्राम में सबसे अधिक उपस्थिति हुई है। अनेक परिवार ने छोटी-बड़ी तपस्या और त्याग करके इस अनुष्ठान को सफल बनाया है। मनेंद्रगढ़ से पधारे पंकज संचेती ने अंबिकापुर सभा का धन्यवाद देते हुए समाज के सभी परिवार को धर्म के प्रति सचेत रहने का विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तोलाराम मालू (विश्रामपुर), श्रवण जैन (सूरजपुर), शुभकरण मेहनोत कन्हैयालाल चौरडिया, पवन चौरडिया, मदन सेठिया, पवन बोथरा एवं कार्यक्रम में जैन तेरापंथी सभा, जैन तेरापंथी महिला मंडल एवं जैन तेरापंथी युवक परिषद के श्रावक श्राविका एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …