अंबिकापुर,@शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए जा रहे ट्रैफिक पुलिस बूथ

Share

अंबिकापुर,15 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किया जा रहा है। ताकि यातायात पुलिस को भीषण गर्मी व बारिश में राहत मिल सके। पहले चरण में शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित करने का कार्य शुरू करा दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस बूथ शहर के घड़ी चौक, गांधी चौक, महामाया चौक, थाना चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अम्बेडकर चौक में स्थापित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस बूथ के स्थापना से यातायात कर्मियों की चौक चौराहों में स्थाई तैनाती की जाएगी। चौक-चौराहों में यातायात सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा। आमनागरिक यातायात सम्बन्धी समस्याओं के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित व्हाट्सऐप के माध्यम से दे सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णत: गोपनीय रखी जाती हैं।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply