कोरिया,@योगेश मिश्रा का अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करने का सिलसिला जारी

Share


श्रमिक नेता योगेंद्र मिश्रा अब तक 31 बार कर चुके हैं रक्तदान…जीएम,एसईसीएल डिस्पेंसरी में भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कोरिया,14 जून 2024 (घटती-घटना)। सहक्षेत्र कटकोना में कार्यरत कर्मचारी व श्रमिक नेता हमेशा सबके सुखदुख में शामिल होते है और वह अपने खुद का जन्मदिन प्रत्येक वर्षो के भांति इस वर्ष भी रक्तदान कर मनाया। संयोगवश इनका जन्म दिन व रक्तदान दिवस दोनों ही एक ही दिन पड़ता है और वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिन पर जरूरतमंदों के लिये रक्तदान कर अगल अंदाज में अपना जन्म दिन मनाते है। इस बार भी श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा व उनके साथीयों ने रक्तदान किया, अभी तक योगेंद्र मिश्रा ने करीब 31 बार रक्तदान कर चुके है। श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा सदैव ही अपने साथ-साथ दूसरे की चिंता करते है यही वजह है कि अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान किया और उनके इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिये उनके साथी भी रक्तदान दिवस में रक्तदान महादान के परम्परा को जीवित रखे हुये है। ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित कर योगेन्द्र मिश्रा व उनके 31 साथियों ने 31 युनिट रक्तदान किया। यही वजह है कि योगेन्द्र मिश्रा क्षेत्र के लिये प्रेरणास्त्रोत बने हुये है उनकी इसी समाज सेवा,जनकल्याणकारी सोच की वजह से प्रत्येक वर्ष उनके साथ रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसईसीएल डिस्पेंसरी में एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा ने एचएमएस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, आयोजन को लेकर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, इस अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा, क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक आर आर आर लकड़ा, डॉ संजय सिंह सीएमएचओ रीजनल अस्पताल चर्चा, डिप्टी सीएमओ ए के बिराजी, एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि यादव, महामंत्री योगेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ डीके चिकंजुरी के साथ काफी संख्या में कॉलरी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन्होंने किया रक्तदान
एचएमएस के महामंत्री योगेंद्र मिश्रा का आज जन्मदिन भी है, प्रायः अपने जन्मदिन पर वो बीते लंबे समय से रक्तदान करते आ रहे है आज भी उन्होंने पहले रक्त देकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की उनके साथ आनंद राजवाडे, देवेंद्र जायसवाल, महेश कुमार, अभिषेक द्विवेदी, जय कुमार, सोनू, ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडेय, अशोक निर्मलकर, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, आशीष शुक्ला, लक्षमण नायक, गोलु गुप्ता , अजय, राकेश चक्रधारी, अजय राठिया, धर्मेंद्र कुमार, अनिल, सत्येन्द्र, राजू भोला सिंह, कमलेश गुप्ता, विक्की सांवरे, बालकृष्ण, अनिल सिदार, लेखपालेश्वर, आलोक संतोष, आसनारायन सिंह, मंटू, भोले देवांगन, सनी सिंह, अभय सिंह,भोला चक्रधारी, अज्जू सेन, अभय सेन, राकेश यादव ने रक्तदान किया और भी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए है।
मेरे एक यूनिट रक्त से किसी के प्राण बच सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है
श्री मिश्रा ने बताया कि मुझे अच्छा लगता है कि मैं प्रत्येक वर्ष अपना रक्त दान कर किसी जरूरतमंद का सहयोग करूं यदि मेरे एक यूनिट रक्त से किसी के प्राण बच सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है,मेरे जन्म दिन के लिये। इसी सोच के साथ मैं प्रत्येक वर्ष अपने साथ अपने साथियों को भी प्रेरित करता हूं कि विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान दान कर पून्य के भागीदार बनें और अपना मानव जीवन को सफल बनायें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply