अंबिकापुर@एवीबीपी ने चलाया शंकर घाट में स्वच्छता अभियान

Share

अंबिकापुर,13 जून 2024 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) द्वारा शंकर घाट तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पिछले कई महीनो से शंकर घाट तालाब बहुत ही गंदा हो गया था शासन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान न देना एवं पूजा की सामग्री को विसर्जन की कोई व्यवस्था न होने से शहरवासियों द्वारा यहां पूजा की सामग्री का विसर्जन किया जाता रहा है जिसमे पॉलिथीन सहित अन्य सामग्रियों का भी विसर्जन किया जाता रहा हैं। जिससे शंकर घाट में पॉलिथीन और अन्य प्रदूषित सामाग्री रह जाती है। जिससे घाट का सौंदर्य पूरी तरह से दूषित हो गया था। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों से आग्रह और जनता को जागरूक करते हुए यह आह्वान किया है कि जो भी व्यक्ति विसर्जन करने आते हैं वह पॉलिथीन, बोरी और ऐसी कोई वस्तु ना डालें जिसे घाट गंदा और प्रदूषित न हो। परिषद के कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि इस घाट में एक प्रवाह कुंड का निर्माण किया जाए ताकी विसर्जित पूजा समग्री कचरे आदि को घाट से निकालने में आसनी हो और नदी में कचरा फेल नहीं ,परिषद के कार्यकर्ता द्वारा घाट की अच्छे से सफाई कर नदी में से कचरे को भी बहार निकला गया और शहर के लोगों से आग्रह किया गया की नदी में पॉलिथीन,कांच, किल और नुकीली समग्री का ना फेके द्य इस जन जागरूकता अभियान में परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं में उज्जवल तिवारी, गोपाल सिंह ,अविनाश मंडल, रोनी मिश्रा, आस्तिक सिंह , इन्हें साहू ,रितेश , लकी , सूर्य , पीयूष आदि मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply