अंबिकापुर@रुपए चोरी करने के नियत से एटीएम मशीन को तोड़ा,नाबालिग व युवक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,13 जून 2024 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने लगे सेंट्रल बैंक के एटीएम में बुधवार की रात चोरी के नियत से अज्ञात चोर द्वारा थोड़ फोड़ की गई थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सेंट्रल बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बुधवार की रात को रुपए चोरी करने के नियत से एटीएम मशीन को तोड़ फोड़ किया गया था। मामले की रिपोर्ट राकेश कुमार सिंह द्वारा लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने साथी महेश्वर उर्फ लकड़ू (19) निवासी ससौली थाना लुण्ड्रा के साथ रुपए चोरी करने के नियत से एटीएम मशीन को तोड़ फोड़ किए जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी महेश्वर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, बालकेश्वर पैकरा, कपील देव टोप्पो, जगेश्वर तिर्की शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply