अम्बिकापुर@आपसी रंजिश में युवक पर पत्थर से प्राणाघात हमला,स्थिति नाजुक

Share

अम्बिकापुर 5 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दर्जन भर लोगों ने मिलकर चार युवकों की पिटाई की है। यही नहीं एक युवक पर आरोपियों ने पत्थर से वार कर प्राणघातक हमला किया है। पीडि़त युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी को हनी उर्फ अनुभव दुबे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एवं उसके चार अन्य साथी अपनी कार से ऑक्सीजन पार्क से वापस लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में जयस्तंभ चौक के पास लगभग आधा दर्जन आरोपियों से उनका विवाद हो गया। बताया गया कि उन सभी का पुराना विवाद चल रहा था। विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपियों द्वारा पहले चलती कार पर पत्थर फेंका गया। बाद में पत्थर एवं अन्य हथियार से लगातार वार कर दीपक गुप्ता नामक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। कार में सवार सभी युवकों से आरोपियों ने मारपीट की उन्हें सामान्य चोटें आई हैं। इधर अनुभव दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 341 ,294 ,506, 323 ,427, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। यही नहीं तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश की है। वही पुलिस इस पूरे मामले को लेकर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का पहले भी कई मामला सामने आ चुका है। नाबालिक होने की वजह से पुलिस भी गिरफ्तार आरोपी की इस गुंडागर्दी से परेशान है। फिलहाल एक और इस पूरे घटना में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है वहीं पुलिस की विवेचना जारी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply