राहुल गांधी ने केरल में इस सवाल पर कही बड़ी बात,मोदी तक को घेरा
नई दिल्ली,12 जून २०२४ (ए)। 3 लाख से ज्यादा वोटों से दो सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली में धन्यवाद रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद बुधवार (12 जून) को वायनाड पहुंचे, जहां दोनों सीटों में एक को छोड़ने को लेकर बयान दिया। चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने सीधा लोगों से संवाद किया। केरल के मलप्पुरम में रैली संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पहले वहां के लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हीं से पूछा कि वो कहां से सांसद रहे? जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मेरे सामने दुविधा है- मैं क्या चुनूं? वायनाड या रायबरेली? ये सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से वायनाड चिल्लाने लगे, जिनको सुनकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मेरे फैसले से दोनों जगह के लोग खुश होंगे। इसी के साथ राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मैं वादा करता हूं। सभी तरह के समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं और मैं जल्द ही आपसे फिर मिलने आऊंगा।