अम्बिकापुर,@शादी का झांसा देकर जबरनदुष्कर्म, करने के मामले मे आरोपीको किया गया गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,12 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 11/06/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिडि़ता की जानपहचान कुछ वर्ष पूर्व जयपुर थाना लखनपुर निवासी नंदकेश्वर पैकरा से हुई थी, जानपहचान होने के बाद दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे, कि घटना दिनांक 24/10/23 कों आरोपी नंदकेश्वर पैकरा पिडि़ता कों पसंद करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं, घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपी द्वारा दिनांक 01/06/24 तक पीडि़ता को लगातार शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गई हैं, और अब आरोपी नंदकेश्वर पैकरा पिडि़ता से शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 120/24 धारा 376 (2-एन ), 450 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम नंदकेश्वर पैकरा उम्र 19 वर्ष साकिन जयपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह ,उप निरीक्षक एल. आर. चौहान, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक राजेंद्र प्रसाद, बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply