अम्बिकापुर@मुंबई में आयोजित 22 में अंतरराष्ट्रीय जीत कुन-डो में सरगुजा के चार खिलाडि़यों ने जीता गोल्ड

Share

साक्षी साहू ने इस बार भी लहराया जीत का परचम

अम्बिकापुर,12 जून 2024 (घटती-घटना)। मुंबई में 22वीं अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स जीत कुन-डो चैंपियनशिप के आयोजन में सरगुजा से शामिल 7 खिलाडिय़ों में से चार खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल खिलाडिय़ों ने हासिल किया। बड़ी बात यह है कि इस बार भी सरगुजा की छात्र अंबिकापुर मणिपुर क्षेत्र की साक्षी साहू ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स गेम में जीत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। साक्षी साहू ने पहले भी कई गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। छाीसगढ़ स्पोर्ट्स जीत जीत कुन-डो एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य टीम के चयनित 9 सदस्यीय टीम 8 जून एवं 9 जून को अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, मुंबई में 22वीं अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स जीत कुन-डो चैंपियनशिप में शामिल हुई थी। सरगुजा से अनुज बेक, मो. तौकीर रजा, साक्षी साहू, आराधना मुंडा, अनुष्का सिंह, नताशा राव, तन्मय प्रधान (7 वर्ष के नीचे) व टीम कोच अनिल बर्नवाल, टीम मैनेजर जीवनाी प्रधान व महिला कोच साक्षी साहू की टीम के साथ इस स्पर्धा में भारत,नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मलेशिया और बांग्लादेश के तकरीबन 500 खिलाड़ी भाग लिए थे। मो. तौकीर रजा, साक्षी साहू, अनुष्का सिंह,नताशा राव ने प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। तन्मय और अनुज बेक सिल्वर व आराधना मुंडा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर लौटे खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन में ही जोरदार स्वागत किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply