अम्बिकापुर,12 जून 2024 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगीडीह के एक चिकित्सक व कर्मचारियों की मनमानी सामने आई है। बिना सूचना के एक चिकित्सक व कर्मचारी कई दिनों से ड्यृटी से लापाता थे। बीएमओ डॉ. राघवेन्द्र चैबे जब मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगीडीह निरीक्षण पर पहुंचे तो चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही का पता चला। उन्होंने एक चिकित्सक व 4 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिले के लुण्ड्रा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगीडीह में पदस्थ डॉ. अनुमेश मिश्रा उच्चाधिकारियों के बिना सूचना के 1 जून से अस्पताल से लापता थे। इसी तरह उर्मिला सिंह जो आरएचओ पद पर पदस्था है। वह 29 मई से 7 जून तक लापता थी। एमएलटी राजेंद्र प्रसाद भी बिना सूचना के गायब रहने की जानकारी बीएमओ को मिली थी। इसी तरह किशन और नर्सिंग स्टाफ शिला पटेल भी गायब थे। लुण्ड्रा बीएमओ राघवेंन्द्र चौबे मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगीडीह निरीक्षण पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। अधिकांश स्टाफ ड्यूटी के दौरान गायब थे। बीएमओ ने डॉ. अनुमेश मिश्रा सहित चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक महिला मरीज ने बीएमओ से शिकायत की थी। महिला मरीज 10 जून की सुबह सडक¸ दुर्घटना होने पर इलाज कराने बरगीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गई थी। वहां ड्यूटी में कर रही नर्स ने इलाज करने से मना कर दी थी। शिकातय मिलने पर बीएमओ डॉ. राघवेंन्द्र चौबे बरगीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान ये सब लापरवाही सामने आई है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …