अंबिकापुर@शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई कार्रवाई

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,10 जून 2024 (घटती-घटना)।
    जिले मे पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की सघनता से जांच की गई, वाहन चालकों कों ब्रेथ ऐनालाइजर से चेक करने पर थाना गांधीनगर अंतर्गत 1 प्रकरण, थाना मणीपुर अंतर्गत 2 प्रकरण, थाना लखनपुर अंतर्गत 1 प्रकरण, चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत 3 प्रकरण, थाना सीतापुर अंतर्गत 2 प्रकरण दर्ज किया गया चेकिंग के दौरान कुल 9 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकडे गए, पुलिस टीम द्वारा मामलो मे अनावेदको के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल के तहत प्रकरण न्यायालय पेश किया गया हैं, अभियान के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने पर कुल 67 वाहन चालकों से 66100 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों कों यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए, वाहन चालकों कों शराब पीकर वाहन चलाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई, सरगुजा पुलिस आमंगरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply