- संवाददाता –
अंबिकापुर,09 जून 2024 (घटती-घटना)।शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर प्वाइंट लगाकर पुलिस द्वारा ब्रेथ ऐनालाइजर से चेक किया गया। जांच में अलकोहल की मात्रा पाए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार की शाम 7.30 से 11 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रके चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अम्बिकापुर के 5 प्रमुख चौक चौराहों सहित जिले के समस्त थाना, चौकी में कुल 16 पॉइंट लगाए गए थे। जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी,कर्मचारी तैनात किए गए थे। वाहन चालकों कों ब्रेथ ऐनालाइजर से चेक करने पर थाना कोतवाली अंतर्गत सदभावना चौक में 1, भारत माता चौक में 1 प्रकरण, थाना गांधीनगर अंतर्गत अम्बेडकर चौक में 1 प्रकरण, थाना मणीपुर अंतर्गत बिलासपुर चौक में सर्वधिक 4 प्रकरण, थाना लखनपुर अंतर्गत लखनपुर बस स्टैंड से 1, चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत रघुनाथपुर पॉइंट से 1 प्रकरण दर्ज किया गया है। कुल 9 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा 185 मोटर व्हीकल के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 125 वाहन चालकों से 43300 रुपये समन शुल्क वसूले गए हैं।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …