अंबिकापुर@दुकान में काम करने के दौरान 8 नग सबमर्सिबल चोरी,चार गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,08 जून 2024 (घटती-घटना)।दुकान में काम करने के दौरान 8 नग सबमर्सिबल पंप चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन चोर व एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार रनदीप सिंह छाबड़ा कोतवाली क्षेत्र के मायपुर का रहने वाला है। स्कूल रोड में एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी है। दुकान संचालक ने 7 जून को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया कि दुकान में काम करने वाले कृष्णा उर्फ सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े द्वारा दुकान में काम करने के दौरान 8 नग सबमर्सिबल पंप चोरी कर ली है। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी कृष्णा उर्फ सोनू सारथी (25) निवासी मजीरा जयनगर, जितू सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह (19) निवासी कुसमी बलरामपुर व ईश्वर राजवाड़े (32) निवासी मदनपुर थाना जयनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुकान संचालक के नहीं रहने पर 8 नग सबमर्सिबल पंप चोरी करना स्वीकार किया है। जिसमें आरोपी कृष्णा उर्फ सोनू सारथी के कजे से 3 नग, ईश्वर राजवाड़े के कजे से 2 नग सबमर्सिबल पुलिस ने जत किया है। तीनों आरोपियों ने 3 नग सबमर्सिबल पंप श्रीराम राजवाड़े निवासी मजीरा जयनगर को बेचना बताया, जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी व खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को चोरी व खरीदने के मामले में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply