नईदिल्ली@कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी

Share


नईदिल्ली,08 जून 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद इंडिया.्र. ब्लॉक विपक्ष की भूमिका के लिए तैयार है। शनिवार शाम पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल हुए।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के अनुसार सोनिया गांधी को निर्विरोध कांग्रेस संसदीय दल चेयरपर्सन चुना गया। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रस्ताव रखा था। दूसरी ओर, इंडिया ब्लॉक के अन्य दलों ने भी अपने-अपने सांसदों के साथ बैठक कीं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में भी दिल्ली के अशोका होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष बनने का अनुरोध किया। हालांकि, राहुल ने इसके लिए थोड़ा समय मांगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply