Breaking News

नईदिल्ली@नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

Share


नईदिल्ली,08 जून 2024 (ए)।
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को शपथ लेंगे और वह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे। इस बीच, नई सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विभिन्न घटकों के लिए मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर भाजपा नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच गहन विचार-विमर्श चल रहा है। अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता सरकार में प्रतिनिधित्व को लेकर तेलुगु देशम पार्टी के एन. चंद्रबाबू नायडू, जेडी(यू) के नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित सहयोगी दलों से परामर्श कर रहे हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में कई राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। ऐसे में दिल्ली में दो दिनों तक कड़ी सुरक्षा होगी। दरअसल, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी दिल्ली में 9 और 10 जून को कड़ी सुरक्षा रहेगी। इस दौरान राजधानी नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और रिमोट से संचालित विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में अगर कोई लापरवाही की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है।. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना है कि भारत विरोधी कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।इस दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के पास ड्रोन और लेजर बीम गतिविधियों को रोकने के लिए भी निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस औ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी अनधिकृत वाहन को सुरक्षा क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। जिसमें आंतरिक परिधि, बाहरी परिधि और सबसे बाहरी परिधि शामिल हैं. आंतरिक परिधि के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के आसपास का उच्च सुरक्षा क्षेत्र. शपथ समारोह होगा। जबकि बाहरी परिधि में उन होटलों के आसपास सुरक्षा की दूसरी परत होगी जहां विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे। इनमें ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटल शामिल हैं। जबकि सबसे बाहरी परिधि में मध्य दिल्ली के आसपास सुरक्षा की तीसरी परत होगी. जिसमें जमीन से हवा तक निगरानी और व्यापक सुरक्षा कवर शामिल है।
ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं। पार्टी के भीतर जहां शाह और सिंह जैसे नेताओं का नये मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं।
सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, जद(यू) के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं जो नयी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। महाराष्ट्र, जहां भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा है, और बिहार, जहां विपक्ष ने वापसी के संकेत दिए हैं, सरकार गठन की कवायद के दौरान फोकस में हो सकते हैं महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि बिहार में अगले साल चुनाव होंगे।
भाजपा के संगठन में होने वाले बदलाव भी पार्टी के मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देते समय चयनकर्ताओं के मन में होंगे।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में अपने आश्चर्यजनक रूप से खराब प्रदर्शन के बाद निरंतरता का संदेश देने और राजनीतिक कमजोरी की किसी भी धारणा को दूर करने के लिए प्रयासरत है। पार्टी को इन आम चुनावों में 240 सीटें मिलीं जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं। पार्टी को 2019 के चुनावों में 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में कई पुराने मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है।आरएलडी कोटे से जयंतचौधरी,एलजेपी से चिराग पासवान भी मंत्री बन सकते हैं।


राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, डॉ महेश शर्मा, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजीव प्रताप रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी-कमलजीत सहरावत, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत
पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, जस्टिस अभिजीत गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी,विजयपाल तोमर,तापिर गांव, संजय बंडी,जी किशनरेड्डी,इटेला राजेंद्र, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, अनूप बाल्मिकी का नाम शामिल है।


आरएलडीः जयंत चौधरी, एलजेपी (रामविलास) से चिराग पासवान, जेडीएस से कुमार स्वामी, टीडीपी से राम मोहन नायडू, के रविंद्र कुमार, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, आजसू से चंद्र प्रकाश चौधरी, अपना दल सोनेलाल से अनुप्रिया पटेल, जेडीयू से रामनाथ ठाकुर, दिलावर कामत, ललन सिंह, शिवसेना शिंदे गुट से श्रीकांत शिंदे और प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जा सकता है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण किया स्वीकार,कहा-इसमें शामिल होना सम्मान की बात
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी और इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की उनकी यात्रा से परिलक्षित होगा कि द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद मुइज्जू की यह टिप्पणी आई है।मोदी रविवार को पद की शपथ लेंगे और यह प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। मुइज्जू के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा।


भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नई दिल्ली पहुँच गई हैं। यह समारोह आज राष्ट्रपति भवन में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।. पड़ोसी देशों के सरकार प्रमुखों में शामिल हैं।बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू।
केंद्र सरकार की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विदेशी नेताओं के लिए राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन करेंगी। प्रेस रिलीज़ में यह भी कहा गया है कि पड़ोसी देशों के नेताओं को भारत की पड़ोसी नीति और सागर दृष्टिकोण के अंतर्गत आमंत्रित किया गया है।


. खुफिया एजेंसियां सुरक्षा खतरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विदेशी एजेंसियों से संपर्क बनाए हुए हैं। हर विदेशी नेता के लिए व्यक्तिगत
खतरे का आकलन किया जा रहा है।
.. इसके साथ ही होटल कर्मचारियों की बैकग्राउंड जांच की जा रही है।. जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनसे कोई सुरक्षा जोखिम तो नहीं है.।
.. अलग कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखी जाएगी. किसी भी सुरक्षा खतरे का जवाब देने के लिए अलग नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा।
.. शपथ ग्रहण के दौरान राज्य की सीमाएं सील की जाएंगी. जिससे अनधिकृत प्रवेश को रोका जा सके।
.. इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपस्थिति बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही परिचालन जरूरतों के आधार पर प्रतिबंधों को और बढ़ाया जा सकता है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply