लखनपुर@मेंड्राकला सोसाइटी में किसानों को जबरन खाद और धान बीज का किया जा रहा था वितरण,विधायक ने लगाई रोक

Share

  • संवाददाता –
    लखनपुर,07 जून 2024 (घटती-घटना)।
    सरगुजा जिले के मेंड्राकला सोसाइटी में संचालक के द्वारा किसानों को जबरन गोबर खाद यूरिया के साथ 10 अलग-अलग प्रजातियों के धान बीज वितरण किए जाने की शिकायत किसानों द्वारा भाजपा पदाधिकारी के माध्यम से विधायक राजेश अग्रवाल से की गई तत्काल विधायक राजेश अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फोन से संपर्क कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताकर रोक लगाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक 6 जून दिन शुक्रवार को मेंड्राकला सोसाइटी में खाद बीज लेने पहुंचे किसानों को सोसायटी संचालक के द्वारा जबरन गोबर खाद यूरिया के साथ 10 अलग-अलग प्रजाति के धान बीज का वितरण किया जा रहा था। क्षेत्र के छोटे किसान गोबर यूरिया खाद व अलग प्रजातियों के धान बीज लेने से मना कर रहे थे।जिसका विरोध किसानो द्वारा किया गया परंतु सोसायटी संचालक के द्वारा जबरन किसानों को गोबर खाद यूरिया और धान के अलग-अलग प्रजाति का वितरण किया जा रहा था किसानों ने इसकी शिकायत भाजपा पदाधिकारी के माध्यम से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल से की अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी से फोन से संपर्क कर किसान के बिना मर्जी के गोबर खाद यूरिया और अलग-अलग प्रजाति के धान बीज देने मना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव गोबर खाद यूरिया व धान बीज लेने के लिए न बनाया जाय और सोसाइटी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply