नई दिल्ली@अबकी बार मोदी मंत्रिमंडल में घटेगा राजस्थान का कद?

Share


नई दिल्ली,07 जून 2024(ए)।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में राजस्थान ने भाजपा को बेहद निराश किया है। 25 से सीधे ही 14 सीटें रह गईं। इस बार 11 सीटें कम हो गई, जिसका असर मोदी सरकार 3.0 के मंत्रिमंडल में भी देखने को मिल सकता है। मतलब मोदी मंत्रिमंडल 2024 में राजस्थान का कद घटना तय माना जा रहा है।लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जिनमें खुद भाजपा की 240 सीट हैं। ऐसे में अबकी देश में एनडीए सरकार बनने जा रही है। 9 जून की शाम छह बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर भी चिंतन हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अबकी बार राजस्‍थान से मंत्री कम बनाए जाएंगे। इसकी वजह सीटों की संख्या कम होना मानी जा रही है। सियासी कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्‍थान में तीन राजपूत सांसदों में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव रिपीट किए जा सकते हैं। इसलिए भी कम होगी मंत्रियों की संख्या पिछली मोदी सरकार में अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्री व ओम बिरला को लोकसभा अध्‍यक्ष बनाया गया था। कैलाश चौधरी तो बाड़मेर से चुनाव हार गए।


Share

Check Also

गुना@ अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान लड़का बना हिन्दू

Share गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक …

Leave a Reply