रायपुर,@सूखे दिवस पर भी राजधानी में हो रही शराब बिकी

Share


रायपुर,04 जून 2024 (ए)। चुनाव आयोग के ड्राई डे घोषित करने के बाद भी राजधानी में शराब बिकती रही। शास्त्री बाजार, और पुलिस लाइन हरचंदराय पेट्रोल पंप से सटकर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान खुली रही। साइड का छोटा गेट खोलकर सेल्समेन पूरा कारोबार करते रहे। पूछने पर कहा कि मतगणना स्थल के आसपास की दुकानें बंद की जातीं हैं। ये तो काफी दूर है। जबकि आयोग के निर्देश पर सीईओ रीना कंगाले ने पूरे जिले में शुष्क दिवस घोषित किया था।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply