अंबिकापुर@नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे आरोपी किया गया गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,04 जून 2024 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 03/06/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गांधीनगर निवासी मनु कुमार केरकेट्टा द्वारा घटना दिनांक 25/12/22 कों प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म कर घटना के बारे मे किसी कों बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 326/24 धारा 376, 506 भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था,पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी मनु कुमार केरकेट्टा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मनु कुमार केरकेट्टा उम्र 45 वर्ष साकिन शाहपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर हाल मुकाम गांधीनगर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी कों न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन,महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े आरक्षक संजीव पांडे, पवन यादव, घनश्याम देवांगन शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply