अंबिकापुर@भाजपा के चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 64 हजार 843 वोटों से हराया

Share

अंबिकापुर,04 जून 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव का मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गया। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह को 64 हजार 843 वोटों से हरा कर सांसद चुने गए। सरगुजा संसदीय सीट पर भाजपा पांचवीं बार जीत दर्ज कर कब्जा जमाया है। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बढ़त बनाना शुरु कर दिया था। हर राउंड में वे बढ़त बनाते चले गए। अंतिम के 3-4 राउंड में उनकी बढ़त 20-21 हजार वोट कम हो गई। सरगुजा की आठों विधानसभा सीटों अंबिकापुर, सीतापुर,सामरी,लुंड्रा,रामानुजगंज, प्रेमनगर,भटगांव व प्रतापपुर के वोटों की गिनती संबंधित जिला मुख्यालयों में शांतिपूर्ण ढंग से हुई। हर राउंड की गिनती पर उम्मीदवारों व समर्थकों की नजरें टिकी हुई थी। मतगणना खत्म होते ही जैसे ही चिंतामणि महाराज की जीत हुई, भाजपाइयों में जश्न का माहौल शुरु हो गया है। चिंतामणि महाराज की तय जीत को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर जहां पटाखे फोड़े,वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दीं। मंत्री रामविचार नेताम, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,मेजर अनिल सिंह,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव,पूर्व सांसद कमलभान सिंह,अखिलेश सोनी,संतोष दास समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चिंतामणि महाराज को फूलमालाओं से लाद दिया तथा लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने नरेंद्र मोदी,चिंतामणि महाराज व भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले कई चुनावों से मतदाताओं के लिए ‘नोटा’ का विकल्प भी दिया जा रहा है। ऐसे मतदाता जिन्हें कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है, उसके लिए यह विकल्प है। इस लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में मतदाताओं ने ‘नोटा’ को वोट किया। आलम यह है कि सरगुजा संसदीय सीट से जहां भाजपा प्रत्याशी को 7 लाख 12 हजार 172 वोट मिले,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 6 लाख 47 हजार 329 वोट मिले। इसमें भाजपा प्रत्याशी ने 64 हजार 843 वोट से जीत दर्ज की। सरगुजा सीट से ‘नोटा’ तीसरे स्थान पर रहा। इसे 28 हजार 107 वोट मिले। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के डॉ. एलएस उदय सिंह को 15 हजार 626 वोट जबकि बसपा के संजय कुमार को 15 हजार 182 वोट मिले। सबसे कम वोट भारत आदिवासी पार्टी के जेरोम मिंज को मात्र 3 हजार 35 वोट मिले।
रामानुजगंज व सामरी की यह है स्थिति
विधानसभा क्षेत्र 7-रामानुजगंज के मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री चिंतामणी को 103738 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशि सिंह कोर्राम को 64018 मत,बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार को 1628 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के डॉ. एल. एस. उदय सिंह को 1238 मत,अखिल भारतीय परिवार पार्टी के कान्ता मिंज को 454 मत,भारत आदिवासी पार्टी के जेरोम मिंज को 298 मत,निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द कच्छप को 399 मत,उर्मिला सिंह को 627 मत,प्रिंस अभिषेक कुजूर को 720 मत,रामाधार सिंह को 1229 मत एवं नोटा को 3825 मत पड़े। इसी प्रकार 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज को 82570 मत,इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशि सिंह कोर्राम को 83901 मत, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार को 1888 मत,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के डॉ. एल. एस. उदय सिंह को 666 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी की कान्ता मिंज को 596 मत,भारत आदिवासी पार्टी के श्री जेरोम मिंज को 446 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द कच्छप को 725 मत,उर्मिला सिंह को 1063 मत, प्रिंस अभिषेक कुजूर को 1089 मत, रामाधार सिंह को 1698 मत एवं नोटा को 5254 मत पड़े।
ये मेरी नहीं बल्कि आम जनता व कार्यकर्ताओ की विजय है: चिन्तामणि महाराज
भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिन्तामणि महाराज ने आज कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पर 64 हज़ार वोटों से शानदार जीत दर्ज की। भारत निर्वाचन आयोग से जीत का प्रमाण पत्र मिलने तक भाजपा प्रत्याशी चिन्तामणि महराज कांग्रेस प्रत्याशी से 64546 मतों से आगे थे । भाजपा कार्यकर्ताओ में इस शानदार जीत को लेकर जबरदस्त उा्साह दिखा। भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ में ढोल नगाड़े तथा मिठाई व पटाखों के साथ जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने चिन्तामणि महराज को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस अवसार पर भाजपा कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम व पराक्रम को जाता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए व भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सरगुजा सांसद के रूप में चिन्तामणि महाराज सरगुजा की आवाज बनकर दिल्ली की संसद में बैठेंगें तथा आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ तथा सरगुजा की आम जनता का आभार वयक्त करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिन्तामणि महराज ने कहा कि ये मेरी नहीं बल्कि आम जनता व कार्यकर्ताओ की विजय है। मै प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद करता हूँ। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि आप सब की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। सरगुजा सांसद के रूप में सरगुजा संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधयक प्रबोध मिंज,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव,पूर्व सांसद कमलभान सिंह,पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया,हरपाल सिंह भामरा, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा देवनाथ पैकरा, आलोक दुबे, राजकुमार बंसल सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जीते अभ्यर्थी चिंतामणी महाराज को सौंपा गया प्रमाण-पत्र
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 01 सरगुजा के कुल 10 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी से जीते प्रत्याशी श्री चिंतामणी महाराज को प्रमाण पत्र सौंपा। ईवीएम द्वारा अंतिम राउंड 23 तक भारतीय जनता पार्टी से श्री चिंतामणी महाराज को 712172 वोट और पोस्टल बैलेट से 1028 वोट, कुल 713200, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम को 647329 वोट और पोस्टल बैलेट से 1049, कुल 648378 वोट, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार को 15182 वोट और पोस्टल बैलेट से 17 वोट, कुल 15199 वोट प्राप्त हुए।
इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से डॉ एस एल उदय सिंह को 15626 वोट और पोस्टल बैलेट से 25 वोट, कुल 15651 वोट, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज को 4008 वोट और पोस्टल बैलेट से 08 वोट, कुल 4016 वोट, भारत आदिवासी पार्टी से श्री जेरोम मिंज को 3035 वोट और पोस्टल बैलेट से 25 वोट, कुल 3060 वोट प्राप्त हुए।
निर्दलीय प्रत्याशी श्री अरविंद कच्छप को 4166 वोट और पोस्टल बैलेट से 18 वोट, कुल 4184 वोट, श्रीमती उर्मिला सिंह को 5779 वोट और पोस्टल बैलेट से 05 वोट, कुल 5784 वोट, श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर को 6803 और पोस्टल बैलेट से 12 वोट, कुल 6815 वोट और श्री रामाधार सिंह को इवीएम मतगणना में 10857 मत तथा पोस्टल बैलेट से 04 वोट मिले, इस तरह कुल 10861 वोट मिले। ईवीएम में नोटा में 28107 मत पड़े। वहीं डाक मतपत्र के जरिए मतगणना में नोटा में 14 मत पड़े एवं 378 मत अविधिमान्य रहे।
डाक मतपत्र की जानकारी
कुल 2583 डाक मतपत्र प्राप्त हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी चिंतामणी महाराज को 1028, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम को 1049, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार को 17, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से डॉ एस एल उदय सिंह को 25, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज को 08, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज को 25,निर्दलीय प्रत्याशी श्री अरविंद कच्छप को 18,निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला सिंह को 05, निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर को 12 और निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामाधार सिंह को 04 मत मिले। वहीं नोटा में 14 मत पड़े एवं 378 मत अविधिमान्य रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply