रायपुर @ 50 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

Share


आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में मंडराया खतरा
रायपुर,04 जनवरी 2022 (ए)।आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 50 स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं। इसके लिए छात्रावास के 245 रहवासियों की जांच हुई थी। पिछले 4 दिनों में आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 63 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं। फि लहाल सोमवार को हॉस्टल में रहने वाले 237 छात्रों की और जांच की गई है। इन सभी छात्रों को उनके कमरों में ही आइसोलेट किया गया है। प्रशासन ने आईआईटी भिलाई के सेजबहार परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीमारों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। आशंका है कि अभी वहां बहुत से लोग संक्रमित मिल जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग आईआईटी परिसर के सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीम्ेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेज रहा है। रायपुर के अस्पतालों में अभी कोरोना के 16 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 3 मरीजों को सोमवार को ही भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल चार मरीज सरकारी अस्पतालों में और 12 मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इनमें से 10 को कोई गंभीर लक्षण नहीं है। 4 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा है। दो मरीजों की हालत अधिक गंभीर है। इन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया है। शेष मरीज अपने घरों में ही इलाज करा रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ जेल वारंट पर अधिवक्ताओं की दबंगई

Share महिला अफसर को दी धमकीरायपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। न्यायिक आदेश की खुली अवहेलना और …

Leave a Reply