सुरजपुर@सूरजपुर भैयाथान रोड पर स्थित विकास ज्वैलर्स में नकाबपोश ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

Share

  • मुख्य सड़क पर स्थित ज्वेलरी दुकान में सोमवार सुबह 4 बजे नकाबपोशों ने दी घटना को अंजाम सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद
  • 25 लाख से ऊपर की चोरी का किया जा रहा दवा
  • 2017 में भी विकास ज्वैलर्स संचालक के साथ हो चुकी है उठाई गिरी

सुरजपुर,03 जून 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है जिसे लेकर पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवाल उठे हैं, भैयाथान रोड पर स्थित विकास ज्वैलर्स के यहां चार नकाबपोश ताल तोड़कर ज्वेलरी सहित नगद लेकर हुए पार सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद। संचालक की शिकायत पर पुलिस पहुंची जांच में डॉग स्म्ॉड के साथ चोरी के मामले को सुलझाना पुलिस के लिए बनी-बड़ी चुनौती।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के मुख्यालय सूरजपुर के भैयाथान मुख्यमार्ग पर स्थित विकास ज्वैलर्स दुकान में ताला तोड़कर तीन नकाबपोश द्वारा दुकान से लगभग 20 से 25 लाख के जेवरात व 5 लाख नगद चोरी कर फरार हो गए जो सीसीटीवी फुटेज में भी नकाबपोश कैद हुए, संचालक ने इसकी सूचना सोमवार की सुबह पुलिस को दी तब पुलिस पहुंचकर वहां पर डॉग स्कर्ट के साथ चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई है,आश्चर्य की बात तो यह है कि मुख्यमार्ग पर भी स्थित दुकान सुरक्षित नहीं है चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, वहीं पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवाल उठ रहा है यदि पुलिस सही तरीके से गस्त करती तो शायद चोरों के अंदर पुलिस का भय होता, जो अब चोरों के अंदर से खत्म होता दिख रहा है सूरजपुर पुलिस के लिए भी इस चोरी की घटना को सुलझाना एक बड़ी चुनौती हो गई है क्योंकि यह चोरी बड़ी है और इसे सुलझाना पुलिस के लिए भी अत्यंत जरूरी है वही संचालक का दावा है कि लगभग 30 लाख की चोरी हुई है।
पहले भी हो चुकी है उठाई गिरी
ज्वेलरी दुकान के संचालक के साथ पहले भी एक बार 2017 में उठाई गिरी हो चुकी है उसे समय उठाई गिरी करने वाले दुकान के ताला पर फेविम्कि लगाकर चले गए थे और जैसे ही संचालक दुकान का ताला खोलना आया वैसे ही उसके ऊपर लोग धावा बोल दिए और उसे समय भी लगभग 20 लाख से ऊपर की उठाई गिरी हुई थी पर बाद में चोर पुलिस के हत्या चढ़ गए थे और संचालक ने पुलिस को इस मामले को सुलझाने पर 50000 का इनाम भी दिया था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply