अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र में अधिष्ठाता डॉ पी के जायसवाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के अतिथि गृह में नववर्ष मिलन समारोह एवं प्रीतिभोज आयोजित किया गया ढ्ढ अधिष्ठाता ने नव वर्ष की सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नूतन वर्ष में सबको साथ मिलकर भाई-चारे एवं एकता के साथ काम करने को कहा साथ ही साथ ही महाविद्यालय में चल रहे हैं विभिन्न शोध कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा महाविद्यालय में कार्य कर रहे श्रमिकों की नियमितीकरण के बारे में शासन स्तर पर आगे बढ़ाने की बात कही ढ्ढ डॉ ए के सिंह ने रबी फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगों के बचाव के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किए ढ्ढ डॉ आर एस सिदार एवं डॉ एस के सिन्हा मक्का में चल रहे शोध कार्यों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ढ्ढ डॉ जी पी पैकरा ने अखिल भारतीय समन्वित मधुमक्खी एवं परागण सहायक कीट के अंतर्गत मधुमक्खी पालन एवं उनके उत्पाद से आय प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किए ढ्ढ आलू अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ पी एस राठिया ने आलू की उन्नत किस्म के साथ आलू को पाले से बचाने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में बताए ढ्ढ कृषि विज्ञान केंद्र सीतापुर के प्रमुख डॉ संदीप शर्मा ने केले की उन्नत खेती के साथ मसाले वाली फसलों की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए ढ्ढ कृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ एस आर दुबोलिया एवं श्री राजेश चौकसे ने केंद्र में चल रहे शोध कार्यों के बारे में अवगत कराने के साथ गेहूं एवं गन्ना की उन्नत तरीके से खेती कर के अतिरिक्त आय प्राप्त करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिए ढ्ढ कार्यक्रम का आयोजन व मंच का संचालन डॉ एस के सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन डॉ रंजीत कुमार ने किया ढ्ढ कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ ए के पालीवाल, डॉ पी के भगत, डॉ नीलम चौकसे, डॉ राहुल आर्य, डॉ अरुण नायक, डॉ रुथ एलिजाबेथ एक्का, सुश्री किरण तिग्गा , श्रीमती अरुणिमा त्रिपाठी, डॉ जहार सिंह, डॉ रितुरानी मिंज, डॉ प्रित्यांषा भगत एवं कर्मचारी गण डॉ सचिन जायसवाल, श्री यमलेश कुमार, धिरेश पंडित, श्री दीपक पांडे, श्रीमती लिली रश्मि एक्का, श्रीमती देवेंद्र सिंह पैकरा, सुश्री कांता कुजुर, श्री दिनेश ठाकुर, श्री अखिलेश लकड़ा एवं महाविद्यालय के समस्त श्रमिक गण उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …