सूरजपुर@भाजपा नेता के हमले से मां-बेटे घायल,सरेआम की गुंडागर्दी

Share


सूरजपुर,02 जून 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर के भैयाथान झिलमिली इलाके में भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। आरोप है की भाजपा नेता ने अपने भाई के साथ एक वृद्ध महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट किया है। पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी वृद्ध महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करते दिख रहा हैं, जिसमें वृद्ध महिला को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज अंबिकापुर निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं बेटे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आरोपी सावन भाजयुमो जिला महामंत्री बताया जा रहा है। झगड़े का कारण पैसे के लेनदेन को बताया जा रहा है। वहीं शिकायत के बाद झिलमिली पुलिस ने सावन और उसके भाई ऋ षभ पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पीडि़त पक्ष के ऊपर भी मामला दर्ज किया है। वहीं पीडि़त पुलिस पर सही कार्रवाई ना करने का आरोप लगा रहे हैं, उनके अनुसार आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई है जबकि पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस के अनुसार अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply