अम्बिकापुर 4 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। वृक्षमित्र ओपी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर भारतेन्दु साहित्य कला परिषद के सदस्यों ने उनके पर्यावरण कृषि, वानिकी, सहकारिता के साथ ही राजनैतिक, सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में किये गए कृतित्व का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी। समिति के अध्यक्ष जेएन मिश्र ने उनके मिलनसार व्यक्तित्व व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए नगर में साहित्यकारों के लिये भारतेन्दु भवन के निर्माण की पहल करने हेतू प्राप्त सहयोग को स्मरण कर समिति के कार्यक्रमों में सदैव सहभागी रहने की जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार बबन प्रसाद मिश्र, संध्या सिंह, सचिव डा. सुधीर पाठक, वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन शर्मा, बी.डी. लाल, भगत सिंह विहंस, एम. एम. मेहता, डा. सुदामा मिश्र, उमाकांत पांडेय, राजेन्द्र विश्वकर्मा, कन्हैया लाल गौड़, अर्चना पाठक ने स्व. वृक्षमित्र के सानिध्य में बीते समय का स्मरण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस अपुरणीय क्षति की सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …