रामानुजगंज 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। 4 जनवरी 2022 घटती घटना जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के क्षेत्र में पिछले 7-8 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है,क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है बीते देर रात करीब 2 बजे हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत कनकपुर में अचानक पहुंच गए और सरसों, लहसुन की फसल को रौंद दिया, हाथियों के पांव के निशान खेत में साफ – साफ दिखाई दे रहे हैं, हाथियों ने गांव के शुकून यादव के घर पर धावा बोल कर घर के छप्पर को तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात 5-6 हाथियों का दल गांव में अचानक आ पहुंचा और उत्पात मचाई।
हाथियों ने एक कि ली जान तो 7 घरों को किया तबाह
ग्राम भीतरचुरा में कुछ दिनों पहले हाथियों के दल ने गाय बांधने जा रहे युवक कि बेरहमी से जान ले ली थी 31 दिसंबर की रात में हाथियों के दल ने ग्राम लुरगी में रात के समय अचानक हमला करके 7 घरों को तोड़कर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था, इन सभी घरों में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उक्त इलाका छत्तीसगढ़ झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है।
रतजगा करने को मजबूर हुए ग्रामीण
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों का दल दिन भर जंगल में ही रहता है और रात को अचानक किसी भी गांव में पहुंच कर जमकर उत्पात मचाता हैं, ग्रामीण रात-भर रतजगा कर अपना जीवन गुजार रहे हैं वनविभाग के अधिकारियो ने गांव में पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया वनविभाग के द्वारा ग्रामीणों को सर्तक रहने के लिए भी कहा जा रहा हैं।