दुमका में सबसे ज्यादा 69.89 तो राजमहल में सबसे कम 66.98 फीसदी हुआ मतदान
बलिया में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत…
बंगाल में वीवीपीएटी तालाब में फेंकी…
5 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान…
चुनावी ड्यूटी में लगे कुल 44 लोगों की मौत…
जहानाबाद-आरा में फायरिंग……
दानापुर में बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा…
हिमाचल में 66.91 प्रतिशत वोटिंग…
कंगना-विक्रमादित्य की मंडी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान
ईव्हीएम में गड़बड़ी पर 2 अफसर हुए सस्पेंड…
धनास में मतदाताओं और पुलिस में हाथापाई…
नई दिल्ली,01 जून 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। आज यानी 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई।
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 69.89 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 48.86 प्रतिशत वोटिंग बिहार में हुई है।
इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 62.46 प्रतिशत वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में सीपीआई (एम) और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है।
वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व ईव्हीएम और कागजात लूट लिए। 1 सीयू,1 बीयू और 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।
542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हुआ था। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग हुई।
गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हुई। आखिरी फेज का चुनाव खत्म होने के पीएम मोदी ने एक्स पर छह पोस्ट किए। उन्होंने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने और सिक्योरिटी फोर्स को शांतिपूर्ण मतदान पूरा करवाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि अवसरवादी इंडिया गठबंधन मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने में विफल रहा। मुट्ठी भर वंशों को बचाने के उद्देश्य से बनाया गया यह गठबंधन देश के लिए भविष्य का रास्ता बनाने में विफल रहा।
मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारत के लोगों ने एनडीए सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है कि कैसे हमने गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के लिए काम किया।
पीएम मोदी ने मतदाताओं को दी बधाई…
नई दिल्ली। अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद। उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपे। मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की भी विशेष रूप से सराहना करना चाहूँगा। मतदान में उनकी मजबूत उपस्थिति एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
बूथ पर पसरा सन्नाटा,
वोटरों ने कहा…रोड नहीं तो वोट नहीं…
. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।. इस बीच मिर्जापुर के मगरदा कला गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया । बूथ संख्या 367 और बूथ संख्या 367 पर 1229 मतदाता हैं. लेकिन यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था। गांव में रोड नहीं होने से मतदाता नाराज हैं।.मिर्जापुर के मगरदा कला गांव में बूथ संख्या 367 पर मतदाताओं ने रोड नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह से ही बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा।
सट्टा बाजार के 10 अनुमान…
चुनाव के रिजल्ट से पहले देशभर में सट्टा बाजार काफी एक्टिव हैं,कोई एनडीए को बढ़त तो कोई कांग्रेस को जीत के आंकड़े दिखा रहा है। फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है कि एनडीए को 253 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 209 सीटें जीतने का अनुमान है और कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं।
पालनपुर सट्टा बाजारः– यहां एनडीए को 247 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.।इंडिया गठबंधन को 225 सीटें और भाजपा को 216 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 112 सीटें मिल सकती हैं।
करनाल सट्टा बाजारः- एनडीए को 263 सीटें मिलने का अनुमान, जबकि भाजपा को 235 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया की कुल सीटों की संख्या 231, जबकि कांग्रेस को 108 सीटें मिल सकती हैं।
बेलगाम सट्टा बाजारः- एनडीए को 265 सीटें मिलेंगी, इंडिया को 230 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 223 सीटें तो कांग्रेस को 120 सीटें मिलने का अनुमान है।
कोलकाता सट्टा बाजार :- अनुमान है कि एनडीए को 261 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया के खाते में 228 सीटें आ सकती हैं. भाजपा को 218 सीटें जीतने की उम्मीद है, कांग्रेस को 128 सीटें मिलने का अनुमान है।
विजयवाड़ा सट्टा बाजार :- एनडीए को 251 सीटें मिलने का अनुमान है, इंडिया गठबंधन कुल 237 सीटें जीत सकता है. भाजपा को 224 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 121 सीटें मिल सकती हैं।
इंदौर सर्राफा :- एनडीए को यहां 283 सीटों के साथ सबसे आगे रहने का अनुमान जताया गया है, इसमें भाजपा 260 सीटों के साथ सबसे आगे रहने वाली है. इंडिया को 180 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस पार्टी को 94 सीटें मिलने का अनुमान है।
अहमदाबाद चोखा बाजार :- एनडीए को 270 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को अपना 241 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया को 193 सीटें तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 104 सीटें मिलने का अनुमान है.।
सूरत मघोबी :- यहां एनडीए को 282 सीटों के साथ आगे रहने का अनुमान है. भाजपा 247 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बन सकती है. इंडिया को 186 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस पार्टी के खाते में 96 सीटें आ सकती हैं।
बोहरी सट्टा बाजार :- एनडीए को 255 सीटें मिलने का अनुमान है, भाजपा को 227 सीटें मिलने का अनुमान है, इंडिया को 212 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 115 सीटें मिल सकती हैं.।
पंजाब में मतदान से चंद घंटे पहले बड़ी वारदात
घर के बाहर बैठे आप कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
पंजाब में मतदान से कुछ घंटे पहले अमृतसर में आप नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गुरु नगरी में मोटरसाइकल सवार दो व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी के वर्कर और उसके साथी पर गोलियां चलाई। वारदात में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।