अंबिकापुर@पिकअप लूटने वाले स्कार्पियो सवार दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,31 मई 2024 (घटती-घटना)। धौरपुर थाना क्षेत्र में स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने पिकअप वाहन लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान बदमाशों ने वाहन के चालक व मालिक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था। वाहन मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो बामदशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से लूटे गए पिकअप वाहन व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अंजय टोप्पो करदोनी थाना लुण्ड्रा का रहने वाला है। 29 मई को अपने ड्राइवर विवेक यादव के साथ पिकअप वाहन से शादी का सामन पहुंचाने शंकरगढ़ गया था। उदधर से 18 नग सरई लकड़ी व सिल्ली लोड कर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में स्कार्पियो सवार पारस सिंह, जवाहिर व दो अन्य व्यक्ति ओवर टेक कर पिकअप को रोकवाकर चालक के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान चालक मौका देखकर फरार हो गया। वहीं बदमाशों ने पिकअप मालिक अंजय टोप्पो को अपने साथ स्कार्पियो में बैठा लिए और दो अन्य व्यक्ति ने पिकअप को लूटकर ले गए। वहीं पिकअप मालिक को कुछ दूर लेजाकर बदमाशों ने स्कार्पियो से उताकर फरार हो गए। पिकअप मालिक ने मामले की रिपोर्ट धौरपुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने पारस सिंह (27) व जवाहिर आयाम (32) निवासी करसी नवापारा प्रतापपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से लूटे गए पिकअप वाहन व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम,देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, रुस्तम,अमरसाय मिंज, जगसाय मरकाम,आरक्षक मनीष सिंह, सुयश पैकरा, सामुसाय, सुशील मिंज, दिलेश्वरचंद, सयनाथ लकड़ा, मुनेश्वर पन्ना, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा,अनिल मरावी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply