अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल से शहर के भवन स्वामियों को जल्द अनुज्ञा प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाने से काफी राहत मिल रही है। इस पोर्टल के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी भवन अनुज्ञा प्रकरण में कुछ मिनटों में भवन अनुज्ञा जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है।
पोर्टल के माध्यम से नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में कुल 5 भवन अनुज्ञा स्वीकृत कर भवन स्वामियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं उक्त पोर्टल की जानकारी निकाय के पंजीकृत आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर को दिया गया। 04 जनवरी 2022 को भूमि स्वामी विद्या पांडेय, कंचन गुप्ता, अनिता गर्ग, अभिषेक कुमार दुबे एवं वंशराज दुबे को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, नगर निगम के पंजीकृत इंजीनियर गौरव चतुर्वेदी, संजीव दुबे, विभव पाठक, अभिषेक सिंह, प्रवीण सैनी, राघवेन्द्र भारद्वाज, संजीत मिंज, सुदीप यादव, अनुभव आनंद साहू, भवन अधिकारी राजेश कुमार राम एवं अन्य उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित
Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …