अंबिकापुर,30 मई 2024 (घटती-घटना)। नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने गुरुवार को निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने निगम आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार द्वारा नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को 106 करोड़ 83 लाख रूपये शुद्ध पेयजल एवं 24 घन्टे पानी की आपूर्ति हेतु प्रदाय किया गया था। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की कांग्रेस सरकार की संवेदन हीनता व मनमानी रवैयी के कारण शहर के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हई है। निगम की कांग्रेस सरकार ने अमृत मिशन जल आवर्धन योजना से शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र की टंकियों को नहीं जोड़ा जिसके कारण अम्बिकापुर नगर निगम के मध्य स्थित कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। भाजपा पार्षदों द्वारा समय-समय पर अमृत मिशन योजना का कार्या विसंगति पूर्ण कराए जाने पर विरोध करती रही है। परंतु निगम की कांग्रेस सरकार ने उन विषयों पर ध्यान नहीं दिया। भ्रष्टाचार के कारण अमृत जल आवर्धन योजना हाथी का दांत साबित हो गया है। मधुसूदन शुल्का ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि शहर के सभी टंकियों को जोन बनाकर नल कनेक्शन धारक व आबादी को ध्यान में रखते हुए पानी वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर के मध्य स्थित केदारपुर व मणिपुर पानी टंकी को अमृत मिशन जल आवर्धन योजना से जोड़ा जाए। शहर के मध्य में पूराने बस स्टैण्ड के समीप 20 लाख लीटर की पानी टंकी का निर्माण किया जाए। शहर के खराब सडक¸ों के डामरीकरण का कार्य व गड्ढों के पैच रिपेयर कराकर सडक¸ों को बरसात से पूर्व गड्ढा मुक्त किया जाए। शहर के कई तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य समय-सीमा पर पूरा नहीं हुआ है उसे बरसात से पूर्व पूर्ण किया जाए। जिससे शहर की जनता निस्तार के लिए तालाब का उपयोग कर सके।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …