अंबिकापुर, 30 मई 2024 (घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने गुरुवार पोस्पोर्ट शाखा में छापा मारकर जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वह पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत 4-5 युवकों ने एसीबी से की थी।
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर लॉक अंतर्गत ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी नामक युवक को अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराना था। इसके लिए वह अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिसर परिसर में स्थित पासपोर्ट ऑफिस में 1 महीने पहले पहुंचा था। लेकिन वहां पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय द्वारा उसे कोई न कोई त्रुटी बताकर घूमा रहा था। करीब 1 महीने तक उसने उसे घुमाया। उसने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने उससे 5 हजार रुपए की मांग की। वह अन्य आवेदनकर्ताओं से भी 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। करीब 1 महीने तक वह उन्हें चक्कर कटवाता रहा। इसकी शिकायत पीडि़त इसरार अंसारी समेत 4 अन्य लोगों ने एसीबी की टीम से की थी।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इसी के तहत गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे टीम अंबिकापुर के मुख्य डाकघर परिसर में पीछे स्थित पासपोर्ट शाखा पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता इसरार अंसारी को केमिकल लगे रुपए देकर भेजा। जैसे ही जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय ने रिश्वत के 8 हजार रुपए लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। आगे की कार्रवाई के लिए टीम उसे अपने साथ ले गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …