प्रतापपुर,@पार्षद के साथ विधायक ने धोए बुजुर्गों के पैर,जरूरतमंदों को खिलाया खाना

Share

प्रतापपुर,30 मई 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत प्रतापपुर में वार्ड नम्बर सात के पार्षद अरविंद जायसवाल अपने जन्म दिन को उत्सव के रूप में मना रहे हैं और हर सप्ताह किसी न किसी वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। वार्ड नंबर दो,पंद्रह के बाद आज वार्ड नंबर आठ में जरूरतमंदों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जिसमें स्थानीय विधायक शकुंतला पोर्ते भी शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरूवात में सबसे पहले पार्षद अरविंद जायसवाल और विधायक शकुंतला पोर्ते ने बुजुर्गों के पैर धोए और उनसे आशीर्वाद लेकरफ शाल देकर उनका सम्मान किया। इसके बाद कार्यक्रम में आए जरूरतमंदों को भोजन कराया। इस दौरान शकुंतला पोर्ते ने कहा कि अरविंद अपना जन्म दिन पखवाड़े के रूप में जरूरतमंदों के बीच मना रहे हैं, जो सराहनीय है। हर आदमी को गरीबों की सेवा करनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ा पुण्य कुछ और नहीं है। अरविंद जायसवाल ने कहा कि उनकी इच्छा हमेशा से समाजसेवा की होती है और वे जरूरतमंदों की विभिन्न तरीकों से मदद करना चाहते हैं। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ नहीं है। इस काम से उन्हें शुकून मिलता है और वे निरंतर जनसेवा करते रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड नंबर आठ के लोगों के साथ उनकी पत्नी, अंजना जायसवाल, प्रेमपाल अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, अक्षय तिवारी, लाल संतोष सिंह,पवन गोयल,लक्ष्मी गुप्ता,अंबिका जायसवाल,मुकेश अग्रवाल,विजेंद्र कश्यप काजू,लालजी कश्यप, बासराम बघेल, अनूप गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, गुलाब मोहन तिवारी, शंकर नायक, लाल बहादुर गुप्ता, तोलन नायक, अंकुर बंसल, अमित सिंघल, विकास तिवारी, बालकृष्ण आचार्य, प्रशांत सिंह, अजय जायसवाल, बबली सिंह, चंदा सिंह, विशाल गुप्त, मीना पैकरा सहित अन्य उपस्थित थे। पांच निर्धन कन्याओं की कराएंगे शादी कार्यक्रम के दौरान पार्षद अरविंद जायसवाल ने बताया कि वे अपने समाज सेवा के कामों को आगे बढ़ाएंगे और कई तरह के काम करेंगें। उनका अगला लक्ष्य क्षेत्र की पांच निर्धन कन्याओं की शादी कराने की है और उसका पूरा खर्च वे स्वयं वहन करेंगें। उन्होंने निर्धन परिवार से विवाह योग्य बेटियों की शादी के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply