- संवाददाता –
अंबिकापुर,30 मई 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय के रूप में विख्यात हैं, जिन्होंने स्नातक और स्नातकोार कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की थी। हालांकि,वर्तमान में लगभग दो महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो स्नातक के किसी भी कक्षा का परिणाम जारी किया गया है और न ही स्नातकोार के किसी कक्षा का। इससे छात्रों के माध्यम से चिंता का संकेत मिल रहा है। इसके अलावा, निर्धारित समय से पहले आने वाले दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का दिन भी नजदीक आ रहा है, जिससे छात्रों की तनाव और चिंता में वृद्धि हो रही है। आगामी सेमेस्टर के परीक्षा के पूर्व अंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है जहां टेस्ट व सेमिनार मई माह के अंत तक पूरे भी हो जाएंगे और कुछ टेस्ट जून के शुरुआती माह में होंगे और उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य होगा। महाविद्यालय के परिणामों के विलम्ब के कारण तथा छात्रों को इससे मानसिक रूप से प्रभाव पड़ रहा है। जिसे देखते हुए गैर राजनीतिक दल द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने की मांग की गई। प्राचार्य द्वारा उचित आश्वासन देते हुए कहा गया कि आगामी हफ्ते से पीजी के कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे उसके बाद धीरे-धीरे सभी सेमेस्टर के परिणाम जारी हो जाएंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …