रेत माफिया खुलेआम बिना नंबर के टीपर हाइवा और ट्रैक्टर में भरकर बेच रहे हैं रेत…
शासन को लाखों के राजस्व की चपत,चुप्पी साध कर बैठा है प्रशासन…
रेड नदी से प्रतिदिन सैकड़ो गाडि़यों में रेत भरकर सरगुजा सहित दुसरे प्रांतों में भेजा जा रहा है रेत…
- मनोज कुमार –
लखनपुर,30 मई 2024 (घटती-घटना)। इन दिनों रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले जारी है। रेत माफिया खुलेआम बिना नंबर के टीपर हाइवा और ट्रैक्टर में भरकर रेत बेच रहे हैं। शासन को लाखों के राजस्व की चपत लगा रहें है । प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है। कई थानों के सामने से रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली निकलते रहते हैं,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।क्षेत्र वासियों को कहना है कि रेत माफियाओं द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों टे्रक्टर,टीपर और डम्फर भर कर रेत का परिवहन करते है जैसे खनिज विभाग की साठगांठ हो। रेड नदी से प्रतिदिन सैकड़ो गाडि़यों में रेत भरकर सरगुजा सहित दुसरे प्रांतों में भेजा जा रहा है । रेत माफियाओं के अवैध कारोबार में पुलिस और खनिज विभाग का उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त है,लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है । बिना किसी पीटपास के धड़ल्ले से रेत माफिया रेत अवैध कारोबार करने में लगे है । रेत माफिया सरकारी आदेश का किस तरह का माखौल उड़ा रहे इसकी बानगी सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर क्षेत्र में आसानी से देखी जा सकता है। रेत के दाम इतने बढ़ा दिए कि वह गरीबों की पहुंच से लगभग बाहर ही हो गई है। क्षेत्र के रेड नदी के जजगा,कवल गिरी,चैनपुर तराजू जमगला,कोरजा,बगदर्री से दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से रेत निकालने तथा परिवहन करने का गोरखधंधा चल रहा है। प्रशासन की कार्रवाई भी दिखावे भर की होती है। रेत माफिया और ठेकेदार द्वारा रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा बीच बीच मे खानापूर्ति मात्र कार्रवाई भी की जाती है। रेत माफिया बराबर धंधा चमकाने में जुटे हुए हैं। वही 24 घंटे रेत माफिया सक्रिय हैं। सरगूजा जि़ले में प्रतिदिन नाबालिक और बिना लाइसेंस धारी चालको द्वारा बिना नंबरों के टीपर ट्रेक्टर हाइवा वाहन में रेत का परिवहन किया जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई इन रेत माफियाओं के खिलाफ की जाती है या फिर कार्यवाही के नाम पर हर बार की तरह खानापूर्ति कर दिया जाएगा।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर ट्रैफिक और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवार लखनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 130 केवरी में सघन वाहन चेकिंग अभियान किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 3 टीपर और 2, ट्रैक्टर वाहन में अवैध रुप से रेत परिवहन किया जा रहा था चालकों के पास न तो लाइसेंस था और न ही गाडि़यों मै नंबर प्लेट था। ट्रैफिक और पुलिस की संयुक्त टीम ने समन शुल्क लेकर अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों को छोड़ दिया।