रायपुर,30 मई 2024 (ए)। कस्टम मिलिंग घोटाले की ईडी पड़ताल कर रही है। इस कड़ी में गुरुवार को ईडी ने खरोरा के एक राइस मिलर के यहां दबिश दी है। मिलर कांग्रेस के एक नेता के रिश्तेदार बताए जाते हैं। ईडी ने प्रदेश में कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच तेज कर दी है। कुरूद के राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी रोशन चंद्राकर से ईडी पहले ही पूछताछ कर रही है। रोशन चंद्राकर ईडी की रिमांड में है। इन सबके बीच ईडी की टीम गुरुवार को खरोरा के राइस मिलर के यहां दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक मिलर के यहां पहले भी ईडी जा चुकी है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। मगर इस बार कुछ ठोस जानकारी मिलने के बाद खरोरा स्थित निवास पर पहुंची है। कहा जा रहा है कि राइस मिलर को हिरासत में ले सकती है। पूछताछ जारी है।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …