नई दिल्ली@आग लगने से पांच दुकानें क्षतिग्रस्त

Share


नई दिल्ली,29 मई 2024 (ए)।
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बुधवार तड़के आग लगने से पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार फतेहपुरी मस्जिद के समीप स्थित पांच दुकानों में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बारे में तड़के
तीन बजकर 12 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की आठ गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मध्यरात्रि को एक पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से 17 कार जलकर खाक हो गयीं। उन्होंने बताया कि देर रात एक बजकर 17 मिनट पर घटना की सूचना मिली और दमकल की नौ गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply