नई दिल्ली@विभव कुमार ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

Share


नई दिल्ली,29 मई 2024 (ए)।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी विभव कुमार ने मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। इसके खिलाफ विभव कुमार ने अब दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में कल यानी गुरुवार को सुनवाई की मांग की गई है। याचिका में विभव कुमार ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी अवैध है। विभव ने कहा, मुझे जबरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उन्होंने जबरन कस्टडी में रखने के लिए मुआवजे की भी मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग भी की है। उनके वकीलों ने बताया कि याचिका में मामले में शामिल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की गई है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply