अंबिकापुर,@दोस्तों के साथ लिब्रा वॉटरफॉल में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

Share

अंबिकापुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लिब्रा वॉटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह डूब गया, वहीं उसके दोस्त बचाने के बजाए उसे छोडक¸र भाग गए। सूचना पर पहुंची दरिमा पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अन्नू द्विवेदी उम्र 22 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह बुधवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ मिनी गोवा कहे जाने वाला लिब्रा वॉटरफॉल गया था। वहां भीषण गर्मी में आदंन लेने के लिए सभी नहा रहे थे। नहाने के दौरान अन्नू वॉटरफॉल में डू गया। इसे देख उसके दोस्त वहां से भाग गए। सूचना पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अन्नू द्विवेदी को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक शराब पिए हुए था।
गत वर्ष भी हुई थी घटना
लिब्रा वॉटरफॉल में डूबने से मौत की घटना दो वर्षों में यह दूसरी घटना है। गत वर्ष एक युवती की मौत हो जाने के बाद वहां जाने के लिए ग्रामीणों ने प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद से काफी समय तक लोगों का वहा जाना बंद था परंतु इस वर्ष फिर से भारी संख्या में युवक-युवतियों का वहां पहुंचना शुरू हो गया था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply