अंबिकापुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई। मंगलवार की रात 12.30 से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक चार प्रमुख चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर यात्री बस चलाने वाले वाहन चालकों, ओवर लोड की चेकिंग सहित अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग की गई। प्रत्येक टीम द्वारा सभी यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों सहित भारी वाहनों की सघनता से जांच की गई। अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल 34 वाहन चालकों से 43 हजार 200 रुपये समन शुल्क वसूले गए। चेकिंग के दौरान देर रात शराब पीकर वाहन चलाते कोई भी वाहन चालक नहीं पाया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …