अंबिकापुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। झुलसा देने वाली भीषण गर्मी के बीच बीते चार माह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे वार्ड वासियो का गुस्सा आज फुट पड़ा है। जहा वार्ड के पार्षद के साथ वार्ड वासियो ने निगम कमिश्नर कार्यलय पहुच कर जमीन पर बैठकर नारेबाजी करते हुए पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
नगर निगम अंबिकापुर के वार्ड नंबर 22 शहीद वीर नारायण वार्ड में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड के पार्षद सतिश बारी ने बताया कि वार्ड में मात्र एक हैंड पंप है। इसी के सहारे 100 से 150 लोग पानी भारते हैं। वहीं पानी का टैंगर निगम द्वारा भेजा जाता है पर पानी पर्याप्त नहीं हो पाता है। टैंकर के आने का भी कोई सहय नहीं है। इससे वार्डवासी काफी परेशान हैं। वहीं सडक¸ की भी स्थिति काफी खराब है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इन्हीं गंभीर समस्या को लेकर वार्डवासियों के साथ निगम में धरना प्रदर्शन किया है। ज्ञापन के माध्यम से निगम आयुक्त को समस्याओं से अवगत कराया गय है। निगम आयुक्त का कहना है कि बांकी जलासय का जलस्तर कम हो जाने के कारण पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिन वार्डों में ज्यादा समस्या है वहां व्यवस्था पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। निगम आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष बांकी डेम में मात्र 18 प्रतिशत ही पानी का भराव हो पाया था। वहीं बांकी डेम में अब मात्र 8 प्रतिशत ही शेष पानी बचा हुआ है। निगम आयुक्त के ने बताया अंबिकापुर निगम क्षेत्र के मठपारा, घुटरापारा, गंगापुर, नमनाकला, गोधनपुर में पानी की समस्या बनी हई है। इन वार्डों में भी वैकल्पिक व्यवस्था में पानी की सप्लाई की जा रही है। अभी तक किसी भी वार्ड में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति नहीं बनी हुई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …