लखनपुर,@40 किमी दूरी तय कर ग्रामीण एवं किसान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी कार्यालय में लगा रहे चक्कर

Share

  • मनोज कुमार –
    लखनपुर, 29 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर राजस्व मामलों को देखते हुए लगातार व्यवस्था में सुधार होने के बजाय अव्यवस्था में पूरी तरह से तदील हो गई है । जिसका जिम्मेदार इस पद पर बैठे उच्च अधिकारी भी है जिनके कारण हल्का पटवारी अपने मुख्यालय में निवास तो दूर वहां महीना में चार-पांच बार ही पहुंच पाता है अन्यथा हाउसिंग बोर्ड पर बने कॉलोनी में कार्यालय खोलकर अपना दुकान संचालक खुलेआम किया जा रहा है।
    जिसमें मुख्य रूप से लखनपुर राजस्व निरीक्षक मंडल संजय सिंह को पदस्थ किया गया है। जिसके अंतर्गत 10 से 12 हल्का आता है उनके द्वारा लखनपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कार्यालय खोलकर संचालित किया जा रहा है। वहीं राजस्व मंडल सलका राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और राजस्व मंडल कुन्नी के राजस्व निरीक्षक आफताब अहमद उसी क्रम में राजस्व मंडल लाटोरी के राजस्व निरीक्षक किशन सिंह के द्वारा भी लखनपुर हाउसिंग बोर्ड में कार्यालय खोलकर दुकान का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। जबकि राजस्व मंडल कुन्नी में स्वतः ही नायाब तहसीलदार ऑफिस भी खोला गया है जिसके तहत राजस्व निरीक्षक को कार्यालय खोलकर वहां लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाना है परंतु बिनिया पटकुरा अरगोती लजी जैसे दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को इस नौतपा की तपती हुई धूप में 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां राजस्व निरीक्षक मंडल कुन्नी कार्यालय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित हो रही उसके पास पहुंच रहे हैं।
    वहीं कुछ ग्रामीण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी कार्यालय संचालित है जहां मुख्य रूप से कुछ ग्रामीण जैसे कटकोना के राजकुमार राजवाड़े एवं सहयोगी के द्वारा अपने जमीन फौती नामांतरण के लिए एक महीना से लगातार पटवारी का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक उनको आए दिन समय दिया जा रहा है। इसी तरीके से आसपास के ग्रामीणों को कई किलोमिटर का सफर कर लखनपुर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है मुख्यालय में ना ही पटवारी और ना ही राजस्व निरीक्षक पहुंच रहे हैं और इस नौतपा कि कड़ाके की धूप में अपने सुविधा अनुसार सेवा शुल्क लेते हुए लखनपुर बुलाया जा रहा है।
    जिससे यह तो स्पष्ट दिख रहा है कि शासन का मनसा को धूमिल करते हुए घर और गांव पहुंच सेवा देने वाले पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा अपनी पद एवं अपने कार्य को सही तरीका संपादित नहीं किए जाने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    लखनपुर राजस्व निरीक्षक संजय सिंह ने संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व निरीक्षक कार्यालय का भवन जर्जर हो गया है इस कारण से राजस्व निरीक्षक कार्यालय का संचालन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवंटित मकान के कमरे में कार्यालय का संचालन करना पड़ रहा है।
    लखनपुर राजस्व निरीक्षक
    संजय सिंह

इस संबंध में राजस्व निरीक्षक मंडल कुण्या आफताब आलम ने बताया कि कुन्नी मुख्यालय में भवन नहीं होने के कारण कंपोजिट बिल्डिंग में ही चारों मण्डल के राजस्व निरीक्षक कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। सीमांकन संहित अन्य कार्यों के लिए मंडल मुख्यालय कुन्नी और गांवो में जाकर ग्रामीणों का कार्य किया जाता है।
राजस्व निरीक्षक मंडल
कुन्नी आफताब अहमद


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply