अम्बिकापुर @बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलाकेंन्द्र मैदान में संचालित मीना बाजार हो बंदःविनोद हर्ष

Share

अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गत वर्ष की भांति संक्रमण अपने भयावह स्वरूप में वापसी कर रहा है। संक्रमण की निरंतर वृद्धि के पीछे शासन प्रशासन सहित जनता की लापरवाही भी बहुत बड़ा कारण है इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने अंबिकापुर नगर निगम द्वारा कला केंद्र मैदान में ठेके पर संचालित मीना बाजार को तत्काल बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में कोविड-19 नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। 95 प्रतिशत से अधिक लोग बिना मास्क के मीना बाजार में घूमते हुए दिख रहे हैं। पूरे जिले भर से यहां आम जनता का आना-जाना बना रहता है। जिसके कारण संक्रमण का नगर निगम सीमा से बाहर निकलकर गांव गांव तक फैलने का खतरा बना हुआ है।इसके परिणाम कुछ दिनों से देखने में भी आ रहे हैं। कोरोना शहरी क्षेत्र से बाहर अन्य विकास खंडों में भी अपने पैर पसार चुका है। इसलिए विगत वर्ष जैसी स्थितियां निर्मित ना हो शासन प्रशासन को संज्ञान स्वत संज्ञान लेते हुए तत्काल मीना बाजार सहित ऐसे सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की तत्काल पहल करनी चाहिए। जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा हो।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply