कोरिया,@जीवनदीप समिति से चाय नाश्ते का बिल हुआ पास,नियुक्तियों को लेकर जल्द गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी आंदोलन…

Share


-रवि सिंह-
कोरिया,27 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है। बीते दो वर्षो से विाीय नियमों को दरकिनार कर बड़ी विाीय अनियमितताएं जारी है। हाल ही में जीवनदीप समिति में बिना आरक्षण रोस्टर का पालन किए नियुक्तियां कर दी गई और जब जीवनदीप समिति की राशि से चाय तक पीने की अनुमति नहीं है उसमें लाखों रूपए चाय नाश्ते के लिए खर्च कर दिए गए।
अब जिला अस्पताल के सीएस राजेन्द्र बंसरिया का कहना है ऐसा नहीं हुआ है। मेरे समय का नहीं होगा। यदि ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी। दूसरी ओर इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो का कहना है चूंकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और चुनाव में व्यस्तता थी,आचार संहिता के पूर्व हमारी शिकायत पर जिला प्रसासन ने कोई कार्यवाही भी नहीं की है,जिस तरह आरक्षण रोस्टर का पालन किए बगैर जीवनदीप समिति में नियुक्तियां की गई है साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बीते दो वर्षो में हुए घोटालों को लेकर पार्टी आचार संहिता के बाद बड़ा आंदोलन करेगी, पार्टी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है।
बिना आरक्षण रोस्टर कर दी नियुक्तियां
कांग्रेस सरकार के रहते नवंबर 2023 में कई लोगों की नियुक्तियां जीवनदीप समिति के तहत कर दी गई, जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया, वहीं सरकार बदलते ही जीवनदीप समिति पर नेताओं के साथ कई दमदार लोगों की नजर बनी रही,सूत्रों की माने तो नेताओं ने अपने चहेतों की सूची भेजी तो कुछ दमदार लोगों ने नेताओं ने लिखवा कर अपने चहेतो के नाम भेज दिए,यह भी बता दिया गया कि इनकी नियुक्ति तो करना ही है,साथ में शाखा भी बता दिया कि इनको विा शाखा देना है। मामला गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने नियुक्तियों की फाइल कलेक्टर के पास भेज दी, बाद में मामला संवेदनशील देखते हुए कलेक्टर ने पूरी की पूरी फाइल वापस कर दी और किसी की नियुक्ति नहीं की, 2023 नंबवर माह में जीवनदीप समिति में हुई नियुक्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े गड़बड़झाले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्टर से शिकायत भी की है। परन्तु अब तक उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
जिला अस्पताल बैकुंठपुर का जेडीएस का खाता कलेक्टर ने सीज कर रखा है, परन्तु भुगतान कैसे हुआ जारी?
स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनदीप समिति का गठन किया गया है,सभी में विभिन्न तरह के व्यय करने के लिए गाईडलाइन निर्धारित है। परन्तु जिला अस्पताल में उक्त गाईडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। वैसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर का जेडीएस का खाता कलेक्टर ने सीज कर रखा है,परन्तु भुगतान जारी है। दरअसल,वर्ष 2023 के माह नंबवर और दिसंबर के बीच एक महिने में जिला अस्पताल में जमकर विाीय अनियमितताएं बरती गई,इस दौरान तत्कालिन सीएस अपने इलाज के लिए अवकाश पर गए हुए थे, जब लौटे तो उन्होने तमाम हुए खर्च की फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं किए, फरवरी में वो रिटायर हो गए, इधर, सीएस बदलते ही पुरानी फाइलों के अनुमोदन के लिए कलेक्टर के पास फाइले भेजी गई,जिसके बाद उन्होनें फाइलों की जांच के लिए ट्रेजरी अफसर को निर्देष दिए, सूत्र बताते है कि फाइलों में कई बड़ी कमियां पाई गई,इसके बाद बैकडेट में आदेश बनाकर जैसे तैसे पूरा कर राषि का आहरण कर लिया गया। वहीं जीवनदीप समिति की गाईडलाइन में चाय नाश्ते के खर्च के लिए अनुमति नहीं है, सूत्र बताते है कि बावजूद इसके लगभग पौने दो लाख की राशि जीवनदीप समिति के खाते से खर्च कर दी गई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply