रायपुर,03 जनवरी 2022 (ए)। छत्तीसगढ़ में सरकार ने आईपीएस महकमे में बड़ा सर्जरी किया है। 9 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। अब प्रखर पांडेय सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। छत्तीसगढ़ गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 9 पुलिस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई है। इसमें से 8 आईपीएस और एक राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट हुए एसपी का तबादला किया गया है। सीएम सिक्योरिटी में तैनात विवेक शुक्ला को एसपी महासमुंद बनाकर उनकी जगह प्रखर पांडेय को कमान सौपी गई है।
धमतरी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं जांजगीर चांपा एसपी प्रशांत ठाकुर को धमतरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव से दंतेवाड़ा, दिव्यांग पटेल को महासमुंद से कोंडागांव, अभिषेक पल्लव को दंतेवाड़ा से जांजगीर चांपा जिले की कमान सौपी गई है।
वहीं संतोष सिंह को एसपी कोरिया से एसपी राजनांदगांव में तैनाती मिली है। एसपी राजनांदगांव रहे डी श्रवण को सेनानी, छठी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़ में तैनात किया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …